रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूटl मुर्द्धवा में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय कार्यालय में बुधवार को कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मध्य अवकाश के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी की। संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी मंडल इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी, इस दौरान सोनभद्र के जिला प्रभारी परमानंद सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर निगम का शीर्ष प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है लगातार मांग के बावजूद कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि 1 अगस्त 2022 से लंबित वेतन पुनरीक्षण पर तत्काल वार्ता शुरू की जाए। एसोसिएशन के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के श्रम और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण कर्मचारियों का शोषण हो रहा है उन्होंने भी वेतन समझौता जल्द से जल्द लागू करने की बात कही। शाखा सचिव दीपक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो कार्य बहिष्कार करके आंदोलन तेज किया जाएगा इस दौरान सत्यम श्रीवास्तव, प्रांजल शर्मा, गुड्डी भारती, सूरज कुमार, शिवेश कुमार, अनामिका चौरसिया, योगेंद्र कुमार, राम जी सिंह, रतनलाल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।