बीजपुर(रामबली मिश्रा)
बीजपुर। केंद्र सरकार के नए मोटर एक्ट में पास अंधा कानून के खिलाफ ट्रक बस चालकों के एक जनवरी से हड़ताल पर चले जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।वहीं सड़कों पर यात्री बसों रोडवेज तक के पहिये थम जाने से सन्नाटा पसर गया है।ट्रक चालक राजू, सन्तोष, शिवा, रामजी, मनोज, राजीव सहित अनेक ने बताया कि केंद्र सरकार ने वाहन से दुर्घटना पर चालक से दस लाख जुर्बाना वसूलने और सात साल की जेल के खिलाफ मोटर एसोसिएशन के आवाहन पर तीन दिवसीय अभी हड़ताल किया गया है, बाद में अनिश्चित कालीन हड़ताल सम्भावित है।बताते चले कि सड़क पर जहाँ तहाँ ट्रक बस खड़ी कर चालक सरकार के विरोध में वाहनों के पहिये रोक कर हड़ताल पर हैं।सभी का कहना है कि कोई भी चालक जानबूझ कर एक्सीडेंट नही करता और अगर दस लाख देने की हैसियत होती तो ड्राइवर दूसरे की गाड़ी नही चलता।मोटर हड़ताल से सबसे अधिक समस्या यात्रियों की हो रही है, लोगबाग की जिंदगी बसों के अभाव में ठहर सी गयी है।प्रतिदिन राख परिवहन में लगी सैकडो डम्फर सड़क किनारे खड़ी कर हड़ताल में शामिल है।लोगों का कहना है कि जब तक यह अंधा कानून वापस नही होगा तक तक हड़ताल जारी रहेगा।बड़े वाहन के चालको ने सभी छोटे बड़े वाहन चालको से अपील किया है कि सभी लोग समर्थन में चक्काजाम कर इस कानून को वापस होने तक विरोध करें।