विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत सलैयाडीह के पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन परिसर में आयोजन किया गया।इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी।मौके पर मौजूद दुद्धी ब्लॉक प्रमुख रंजन चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहर क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना बनायी गयी है।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को जनमानस॒ ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।कार्यक्रम का संचालन राजकमल यादव ने किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान सीमा सिंह, शेषमणी चौबे, एडवोकेट रमेशचंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, संजय गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनिष मधेशिया, कृषि विभाग के अरूण सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य सीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।