डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बाड़ी स्थित ओबरा विधानसभा कार्यालय पर सोमवार को दिवंगत भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री व चोपन ब्लाक प्रमुख ने 500 जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया।कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ व चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर किया।क्षेत्र के बाड़ी गांव, बैगान टोला, कोलान बस्ती, गडईडीह आदि स्थानों से आए करीब 5 सौ गरीब, असहाय, दिव्यांगो में कंबल वितरण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री गोंड़ ने कहा कि वाजपेयी जी किसी दल पर नहीं, लोगों के दिलों पर राज करते थे।क्या पक्ष, क्या विपक्ष सभी लोग उनकी तारीफ करते थे, तमाम महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं जो चल रही हैं, उनकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा की गई थी।उनका एक सपना था कि हमारा देश तभी खुशहाल हो सकता है जब ग्रामीण जनता खुशहाल होगी।इस दौरान सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, मुकेश साहनी, प्रभाकर, प्रदीप निषाद, गुलाब, अविनाश पांडेय, गुड्डू गोंड, आशीष, विश्वजीत ,सुमेश पंकज आदि लोग मौजूद रहे।