करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– प्रभारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्जवल कर किया शुभारम्भ
– विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालो का प्रभारी मंत्री ने किया अवलोकन
करमा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय केकराही पर बृहद आयोजन किया गया।इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी।साथ ही हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया व कम्पोजिट विद्यालय भटौलिया के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ।जिसको भारी संख्या में उपस्थित लोगो ने सराहना की।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सोनभद्र के प्रभारी मंत्री रबिन्द्र जायसवाल ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, मेरी कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना बनायी गयी है।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांवों में पात्र व्यक्तियों को क्या लाभ हुआ है।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को जनमानस ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन, निःशुल्क खाद्य सामग्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एन0आर0एल0एम0 समुह की महिलाओं को चेक, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण किया गया।साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया।इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि संजीव गौड़ समाज कल्याण राज्य मंत्री व जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे जनपद के पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, घोरावल क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, परियोजना निदेशक के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर सदर प्रमुख अजीत रावत, बलदेव सिंह, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर तिवारी, घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, केकराही ग्राम प्रधान राम चंद्र प्रजापति, मनीष मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष प्रभुनारायण, गणेश, राजकुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन संदीप पाण्डेय ने किया।