विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड में शासन के मंशा के अनुरूप विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को उनके जीवन में काम आने वाली आवश्यक बातों को विषम परिस्थिति से जूझने, वर्षा से सुरक्षा हेतू टेंट निर्माण, विभिन्न गाठ, एवं अनुशासन का पाठ सिखाया गया।तीन दिवसीय स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रथम दिन प्रार्थना, झंडागीत, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, स्काउट चिन्ह आदि के बारे में बताया गया।प्रशिक्षण के दूसरे दिन टोली विभाजन, टोली की जानकारी, टोली का नामकरण और प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर, खोज के चिन्ह, मछेरन, जुलाहा, खुटा गांठ फांस बंधन बच्चों को सिखाया गया।प्रशिक्षण के तीसरे दिन ध्वज शिष्टाचार, दीक्षा, बच्चों द्वारा टेंट निर्माण, बिना बर्तन के भोजन बनाना और समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षक दयाशंकर कुशवाहा जिला ट्रेनिंग काउंसलर सोनभद्र रामरक्षा स्काउटर दुद्धी, अर्चना सिंह, जिला कमिश्नर बुलबुल सोनभद्र, शकुंतला देवी गाइडर सोनभद्र, अवधेश कुमार कनौजिया ब्लॉक स्काउटर दुद्धी ने कार्यक्रम सम्पन्न कराया।इस मौके पर अध्यापक अरुण कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, निलेश कुमार, आशा देवी आदि समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।