म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में शनिवार को महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभिन्न योजना के बारे में बताने के साथ ही बाल मैत्री गांव का चयन किया गया।इस मौके पर विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।म्योरपुर ब्लाक सभागार में शनिवार को बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान पांच बाल मैत्री गांव का चयन किया गया।इन गांवों में कुंडाडीह, म्योरपुर, परनी, रासपहरी व खैराही का चयन किया गया।समिति की बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने कहा कि बालकों के संरक्षण को लेकर हर स्तर पर समितियों का गठन करना है।ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन करके उसका अध्यक्ष प्रधान को बनाना है।कहा समिति में सदस्य के रूप में गांव की आंगनवाड़ी, आशा समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे।उन्होंने कहा कि यही समिति का गठन वार्ड स्तर पर भी कर लेना है, जिससे बालकों को मिलने वाली योजनाओं और अन्य के बारे में बताया जा सके।उन्होंने कहा कि पांच बाल मैत्री गांव में वहां के बच्चों पर केंद्रित तमाम कार्य हो होंगे।बालको पर आधारित कामों में जैसे बच्चे यदि विकलांग है तो उनको शौचालय की व्यवस्था समेत अन्य कार्य होगें।इसके अलावा बैठक में बाल विवाह और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम के दौरान सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी शिरिष त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलास राम, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सेविका आशा देवी, सरोज देवी, कांस्टेबल अर्चना वर्मा, राजू कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, साधना मिश्रा, शेषमणि दुबे समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।