बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीजपुर थाना प्रभारी पंकज पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि बीजपुर ग्राम प्रधान दशमति देवी, प्रधानपति विश्राम सागर, डोडहर ग्राम पंचायत के प्रधान छत्रपाल, समाज सेवी अनिल त्रिपाठी, अभिभावक प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में बड़े हीं जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा कमांडर दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी गई।
उसके बाद दयानंद, अरविंद, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद सदन के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की मार्चिंग धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया गया।डीएवी की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि डीएवी संस्था ने देश को नीरज चोपड़ा, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ी दिये हैं।डीएवी रिहंदनगर भी इस ओर कदम बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है।राजकुमार ने एनटीपीसी प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर किया, यह डीएवी के विद्यार्थियों के प्रति उनकी अगाध प्रेम को दर्शाता है।उन्होंने विद्यालय के नामित अध्यक्ष महाप्रबंधक आर एन सिन्हा, एजीएम (एचआर) जाकिर खान एवं सीआईएसएफ के उपसमादेष्टा प्रदीप कुमार के खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति प्रेम की भी सराहना की।राजकुमार ने एनटीपीसी प्रबंधन से मिल रहे लगातार सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में डीएवी रिहंदनगर के बच्चें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।वार्षिक खेलकूद में अरविंद सदन को प्रथम,श्रद्धानंद सदन को द्वितीय तथा विवेकानंद सदन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अरविंद सदन की प्रभारी समता सिंह, श्रद्धानंद सदन के प्रशांत प्रियदर्शी ने सीसीए कार्डिनेटर प्रभा सिंह के साथ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों से सामुहिक रूप से सिल्ड प्राप्त किया। अपने संबोधन में बीजपुर थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा कि आज भारत खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।डीएवी रिहंदनगर के बच्चों में जो उत्साह एवं जोश दिख रहा है ,यह उन्हें बहुत ऊंचाई तक ले जाएगा।शारीरिक एवं मानसिक दोनों के विकास के लिए खेल जरूरी है।खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जाती है। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने ध्वजावतरण के बाद वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।डॉ आर के झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।तत्पश्चात वैदिक रीति से शांति पाठ किया गया।इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।पूरा विद्यालय परिवार कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से शामिल रहा ।