विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। झारखंड व उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित स्थानीय थाना क्षेत्र से सेट झारखंड राज्य के गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा उर्फ लिखनी धौरा गांव में बीते शुक्रवार के भोर में लगभग तीन बजे तीन-चार हाथियों के झुंड ने दो किसानों के घरों को क्षतिग्रस्त किया और उनके घरों में रखे धान को खा लिया।बॉर्डर पर जंगली हाथियों के झुंड के मद्देनजर वन विभाग सतर्क है।विंढमगंज थाना क्षेत्र के झारखंड से लगे गांव में निगरानी की जा रही है।गढ़वा जिले के घुरकी थाना क्षेत्र के कदवा गांव में छत्तीसगढ़ के जंगलों से आए जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीण मुन्ना पासवान के घर में रखे चार बोरी धान को नष्ट कर दिया।वहीं एक बोरी धान को हाथी अपने साथ ले गए।वहीं गांव के विष्णु देव कोरवा के नवनिर्मित खपरैल के घर को भी तोड़कर नष्ट कर दिया।कदवा गांव में ग्रामीण काफी भयभीत में है।बताते चलें कि हाथियों के झुंड ने बीते दो तीन दिनों से कदवा उर्फ लिखनी धौरा गांव के पास जंगल में जमावड़ा किए हुए हैं, कई घरों को क्षतिग्रस्त किया एवं फसलों को नष्ट कर दिया है।हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी चिंतित हैं क्योंकि यहां हाथी दोबारा दस्तक दिए हैं।गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार जंगली हाथियों पर काबू नहीं कर पा रही है।दोनों किसानो ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। वही विंढमगंज वन विभाग के रेंजर इमरान खान ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड झारखंड सीमा में है।इसकी जानकारी हमें मिली है लेकिन हमारे वन क्षेत्र के बाहर है फिर भी हम नजर बनाए हुए हैं और सीमा क्षेत्र के गांव हरपुरा, बरखोरहा, छतवा, छतरपुर, बैरखड, सुखडा में अपने वन कर्मियों की तैनाती कर दी है।