सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 11 बाइक, 6 अदद मोबाइल फोन, 03 कूटरचित नम्बर प्लेट व 2570 रुपये नगद बरामद किये।गिरोह ने ज्यादातर बाइक जनपद मिर्जापुर व सोनभद्र से चोरी की है।बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्री सिंह ने बताया कि एसओजी व चोपन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय चोपन के समीप कुछ युवक चोरी की बाइक के साथ छिपे हुए है।उक्त टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देकर मौके से दीपक यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गांव (इनटेक बस्ती), थाना चोपन जनपद सोनभद्र व अमित साहनी पुत्र अमरनाथ साहनी निवासी चोपन गांव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तो के पास से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद की।साथ ही अभियुक्तगण की निशानदेही पर अमित साहनी के घर के पीछे बने झोपड़ी से 02 मोटर साइकिल, आंगनबाड़ी केन्द्र चकदहिया ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी से 04 मोटर साइकिल तथा ग्राम मगरदहा थाना करमा से अंकित यादव पुत्र राम निरंजन यादव, शिवनन्दन यादव पुत्र अशर्फी यादव, मोहित यादव पुत्र कमलापति यादव, निवासीगण मगरदहा थाना करमा जनपद सोनभद्र के कब्जे से 03 मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री कराने का बिचौलिया सुनिल पाल पुत्र बाबुनन्दन पाल निवासी भैसवार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया।इस प्रकार कुल 07 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण दीपक यादव और अजीत पाल ने बताया कि हम दोनों और गोलू साहनी मिलकर मधुपुर कोतवाली रॉबर्ट्सगंज, काली मंदिर चोपन, पन्नूगंज बाजार, थाना हाथीनाला क्षेत्र, सक्तेशगढ़ मीरजापुर, पुलिस चौकी गुरसुन्डी मीरजापुर, थाना ओबरा क्षेत्र, भावा बाजार राजगढ़ मीरजापुर से मोटर साइकिलों की चोरी कर मोटर साइकिलों का असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर या उसी नंबर प्लेट के किसी अंक को बदलकर अमित साहनी व सुनिल पाल के माध्यम से कम कीमत में बेच देते थे।उससे मिले पैसों को आपस में तीनों लोग बांट कर आर्थिक लाभार्जन कर जीविका चलाते हैं।उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यावाही की जा रही है।वही पुलिस ने बताया कि वांछित अभियुक्त गोलू साहनी पुत्र प्रकाश साहनी निवासी चोपन गांव थाना चोपन की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, करमा थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, शशि प्रताप सिंह, अमर सिंह, सतीश कुमार सिह, कांस्टेबल अजीत यादव, प्रेम प्रकाश चौरसिया, रितेश पटेल, हेड कांस्टेबल सौरभ राय, कांस्टेबल अमित सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश मौर्या, अतुल कुमार सिंह, हवलदार यादव, कृष्ण कुमार यादव, कांस्टेबल करन कुमार शामिल रहे।वही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया।