सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर परिवहन, खान, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रकों में अवैध तरीके से लगे हुए नंबर प्लेट व ढके हुए नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध वृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया।
लोढ़ी खनिज बैरियर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) धनवीर यादव, खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) विनोद कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने वाहनों की जाँच शुरू किया।इस दौरान डाला की तरफ से राबर्ट्सगंज गिट्टी लादकर आ रही एक ट्रक को रोका गया।ट्रक के आगे व पीछे UP 64 AT 4646 का नंबर प्लेट लगा था, लेकिन जब चेचिस नंबर से जाँच किया गया तो UP 64 AT 3322 निकला।प्रथम दृष्टया जाँच में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संचालन करने के मामले में टीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चालक को सुपुर्द कर दिया।ट्रक को कोतवाली में सीज कर दिया गया।ट्रक का इंसोरेंस, फिटनेस व टैक्स फेल मिला। एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया की डीएम के निर्देश पर जांच आगे भी जारी रहेगा।बता दें की जिले में लम्बे समय से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहनों का संचालन करने वाले गिरोह सक्रिय थे।जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी।जिसके क्रम में हाल के दिनों में डीएम ने अधिकारियों की मीटिंग में जमकर क्लास ली थी।