रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 में एक बार फिर ग्रीनलैंड सीनियर सेकेड्री स्कूल रेणुकूट के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहाl भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय के बच्चों ने जिला स्तर पर सीनियर ग्रुप में पहला और दूसरा स्थान और जूनियर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीना सिंह ने कहा कि ग्रीनलैंड स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण क्योंकि हमारे छात्र छात्राओं ने सोनभद्र जिले के विभिन्न स्कूलों के हजारों प्रतिभागियों के बीच प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया है, विज्ञान के प्रति उनके समर्पण और जुनून उनकी वैज्ञानिक सोच को दर्शाता हैl प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्रा कु. कशिश, अंतरा कुमारी, अक्षत सिन्हा एवं शुभम साहनी को उन्होंने विद्यालय के प्रार्थना सभा में आयोजक संस्था द्वारा प्रेषित किए गए प्रमाण पत्र को प्रदान कर उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही अन्य प्रतिभागियों को अनवरत प्रयास जारी रखने हेतु प्रोत्साहित कियाl इस गौरवमई अवसर पर अखबारनवीसों से वार्ता के दौरान श्रीमती रीना सिंह ने कहा कि भारत सरकार की इस महत्तवाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एवं विजनाना भारती के प्रयास साधुवाद के पात्र हैं साथ ही मील के पत्थर साबित होंगे l