म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
म्योरपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया।समापन के दौरान प्रतिभागी विजेता और उपजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।जूनियर बालक वर्ग में लंबीकूद में राकेश यादव व बालिका वर्ग में सुष्मिता सिंह प्रथम स्थान पर रहे।सीनियर बालक वर्ग में 1500 मीटर रेस में तारा सिंह प्रथम स्थान पर रहे।कबड्डी में सब जूनियर बालिका वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर प्रथम तथा महामैत्रायणी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज उपविजेता रही।जूनियर बालक वर्ग में बभनडीहा विजेता तथा रिहंदनगर उपजेता रही।बालिका वर्ग में ककरी विजेता व कैमूर विद्यालय म्योरपुर उपजेता रही।सीनियर बालक वर्ग में शक्तिनगर विजेता वह बीजपुर उपजेता रही।कबड्डी की प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में महामैत्रायनी योगिनी इंटरमीडिएट कॉलेज बभनडीहा विजेता रही, जबकि रिहंदनगर उपजेता रहा।समापन समारोह में एडीओ कोऑपरेटिव संतेष कुमार राय, खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी म्योरपुर विकास दुबे द्वारा सबका आभार व्यक्त कर किया गया।निर्णायक के रूप में अजय अग्रहरी, विजयीलाल, जितेंद्र कुमार, शशिकांत व पीआरडी जवान गुलाब गुप्ता, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।