ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय पीजी कालेज में पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के संदर्भ में महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने बुधवार के समाज कल्याण मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र ओबरा एसडीएम को सौपा।इस दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक प्रमुख योजना छात्रवृत्ति योजना भी है, जिसके माध्यम से गरीब व मध्यवर्गी परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है।वही वर्तमान समय मे छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्या के कारण अधिकांश छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो रहे है।ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर पढ़ाई लिखाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।मांग किया की छात्र हित में समस्या को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सर्वर को ठीक कराया जाना चाहिए।ताकि निर्धारित समय में छात्र अपना छात्रवृत्ति फॉर्म भर सकें।ज्ञापन सौंपने में छात्र नेता आनंद कुमार, आदर्श गुप्ता, सत्येंद्र यादव, आशीष शर्मा, सिद्धांत सिंह, रामसूरत जायसवाल, विभूति शुक्ला, संजय पांडेय, आदर्श चौबे, आफताब आलम, अभय पांडे आदि माजूद रहे।