बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी सहित दर्जनों गांवों में आठ महीने से ट्रांसफार्मर खराब है लेकिन विभाग है कि कान में तेल डालकर बैठा है।आठ माह से ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।विकास खण्ड बभनी के बभनी सहित आसनडीह, पोखरा, बडहोर, सतबहनी, आसनडीह, करचा टोला, बैना गांव में आठ से छ महीने से ट्रान्सफार्मर खराब है।हाल यह है कि ग्रामीणों को आठ महीने से अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग के टोल फ्री नंबर पर की, बावजूद इसके ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।ग्रामीणों को बगैर बिजली के बिजली का बिल देना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं। सरकार का दावा है कि शिकायत के बहत्तर घण्टे में ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे लेकिन विभाग की लापरवाही और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर आठ माह बाद भी ट्रान्सफार्मर नहीं बदले जा रहे जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है। आसनडीह के ग्रामीण नान्हुराम, अमर सिह, धर्म सिंह, राजकुमारी, राजपति ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण बगैर आपुर्ती के बिजली का बिल आ रहा है।आठ महीने हो गए लेकिन ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया।विभाग के अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि ट्रान्सफार्मर स्टोर से नहीं आ पाया है जिस कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा सके हैं।वहीं ग्रामीणों में विभाग के झूठे दावों के खिलाफ आक्रोश है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि विभाग यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदलता तो विभाग के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रन्दह गांव में एक साल से ट्रांसफार्मर खराब
बभनी। रन्दह गांव में गोडान बस्ती में एक वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब है।क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होंने के कारण सुविधाओं की मांग नहीं कर पाते और विभाग है कि कान में तेल डालकर बैठा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है लेकिन बेबस है।