ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। बीएचयू वाराणसी में रविवार को संपन्न हुए 103वें दीक्षांत समारोह मे नगर के सेक्टर आठ निवासी ख्याति बत्रा ने एमए इंग्लिश में पांच गोल्ड मेडल हासिल कर नगर ही नहीं बल्कि जनपद का मान बढ़ाया है।ख्याति बत्रा के पिता आलोक बत्रा एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं।वहीं माता बबिता बत्रा शुद्ध रुप से गृहणी हैं।बेटी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताते हुए पिता आलोक बत्रा ने बताया कि ख्याति कि हाईस्कूल की परीक्षा सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल ओबरा एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय चोपन से उत्तीर्ण किया है।बताया कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है।ख्याति उच्च शिक्षा बीएचयू वाराणसी से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद बीएचयू से ही इंग्लिश में एमए की डिग्री हासिल की है।वही वर्तमान मे ख्याति चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में गेस्ट प्रोफ़ेसर के तौर पर सेवा दे रही हैं तथा आगे पीएचडी कर शिक्षा के क्षेत्र में जाने के उद्देश्य से तैयारियां भी कर रही हैं।ख्याति की इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, समाज सेवी रमेश सिंह यादव, राहुल श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर सिंह, प्राणमति देवी आदि लोगो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l