म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। प्रमोशन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में जब तक प्रमोशन नही तब तक काम नही के तहत 19 प्रभारी प्रधानाध्यापक और नौ संकुल प्रभारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में प्रबंधकीय व्यवस्थाओं को संचालित किये जाने के लिए प्रत्येक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद का सुजन एवं उन पदो पर नियुक्ति किये जाने के प्राविधानों का स्पष्ट उल्लेख नियमावली में किया गया है, लेकिन लंबे समय से विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति नहीं किये जाने की वजह से अधिसंख्य विद्यालय प्रधानाध्यापक विहिन संचालित किये जा रहे हैं।यद्यपि, निहित शासनादेशा में प्राविधानित प्रक्रिया के तहत प्रबंधकीय व्यवस्था का सतत संचालन के लिए एक निर्दिष्ट समयावधि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में प्रभारी के पद पर नियुक्ति किये जाने का एवं उसके सापेक्ष अतिरिक्त भुगतान किये जाने का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।कहा परंतु निर्दिष्ट समयावधि व्यतीत होने के बावजूद भी, न ही प्रधानाध्यापक के पद पर नई नियुक्तियां की जा रही है और न ही, प्रभारी पद के अधिभार का भुगतान किया जा रहा है, जो कि शासनादेशों में उल्लेखित प्राविधानों का स्पष्ट उलंघन है।इस संबंध में सभी ने लंबे समय से प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर दायित्वों के प्रति जवाबदेह बनाते हुए बाध्य रखा गया है, मानसिक अवसाद से गुजर रहे है।उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानाध्यापक के पद पर नवीन नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त प्रभार के दायित्वों के निर्वहन में असमर्थ है।इसके बाद सभी 19 प्रभारी प्रधानाध्यापक और नौ संकुल प्रभारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।इस मौके पर जिला प्रभारी इकरार हुसैन, जमींद कुमार, आलोक कुमार, विनोद कुमार दुबे, प्रमोद कुमार समेत तमाम अध्यापक मौजूद रहे।