ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। सोनाँचल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओ द्वारा तमाम आंदोलन करने के बाद अंततः ओबरा तहसील बनाने के लिए ओबरा मे ही भूमि की स्वीकृति मिल जाने से पूरे नगर मे ख़ुशी व्याप्त हो गयी है।सोनाँचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूर चंद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबरा तहसील बनाने के लिए जमीन खतौनी मे बीते 12 दिसम्बर को नाम दर्ज हो जाने पर अधिवक्ताओ ने ओबरा तहसील मे मिठाईया बाँट एक दूसरे को बधाईयां दी।बता दे कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने फ़रवरी 2021 मे प्रदेश मे कई नई तहसील सृजित कर ओबरा के नाम पर तहसील बनाते हुए ओबरा क्षेत्र मे ही तहसील बनाने का अध्यादेश जारी किया था।इसके बाद कुछ जनपद के सत्ताधारी जन प्रतिनिधि अपनी पहुँच का फायदा उठाते हुए निजी हित को साते हुए अन्य जगह ओबरा तहसील बनाने का असफल प्रयास किया।वही जन आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने ओबरा क्षेत्र मे ही ओबरा तहसील बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जिससे ओबरा मे ही ओबरा तहसील बनाने की स्वीकृति मिल गयी है।वही नगर पंचायत सहित जिला प्रशासन से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।स्थानीय परियोजना के से 9 मे स्थित खाता खतौनी क्रम संख्या 04413 मे दर्ज जमीन मे से जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए गाटा संख्या 4722ड सहित अन्य गाटा संख्या से मिलाकर कुल लगभग 11 बीघा जमीन तहसील ओबरा के अनावासीय एवं आवासीय भवनो के निर्माण हेतु खतौनी मे नाम दर्ज कर दिया गया है।वही ओबरा तहसील को मिली जमीन के बगल मे ही विवाह मंडपम बनाने के लिए 11 बिस्वा भूमि भी आवंटित की गयी है।विवाह मंडपम बन जाने के बाद सस्ते दर पर लोगो को शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य करने के लिए काफ़ी सहूलियत मिल जाएगी।