बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बभनी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को कारीडा़ड स्थित ग्रामीण स्टेडियम चक चपकी में हुआ।विकास खण्ड बभनी के चकचपकी कारीडा़ड में वृहस्पतिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह एंव राजकीय इण्टर कालेज चपकी के प्रधानाचार्य डा आनन्द त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया।खेलकूद में पहले दिन कबड्डी, खो-खो, बाली-बाल,दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास दुबे ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।बालिका सब जूनियर में 800 मी० दौड़ में शिवानी में बाजी मारी, वहीं बालक वर्ग 800 मीटर में अनूप कुमार बभनी ने बाजी मारी।जूनियर वर्ग मे जौराही गांव के छात्र 100 मी० में अर्जुन सिंह शाह ने प्रथम वर्ग में बालिका शान्ती कुमारी ने जीत दर्ज किया।1500 मी दौड़ में अर्जुन ने बाजी मारी।बालीवाल में जूनियर वर्ग गोहड़ा टीम विजेता रही तथा राजकीय इन्टर कालेज चपकी दूसरे स्थान पर रही।कार्यक्रम का संचालन गुलाब चन्द्र ने किया। इस मौके पर प्रांतीय सचिव अनुसुचित जनजाति मोर्चा देवनारायण सिंह खरवार, धर्मेन्द्र सिंह, ॠषिकेश पांडेय, सूर्यकांत दुबे, प्रवीण सिंह, इंदल राय, श्यामाचरण, रमेश चन्द्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।संचालक पीआरडी गुलाब चंद ने किया।