ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय पीजी कालेज में विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाणिज्य विभाग द्वारा गुरुवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओं का संचालन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ विभा पांडे के द्वारा किया गया।प्रतियोगिताओं में क्विज, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।वाणिज्य विभाग में निबंध एवं पोस्टर का शीर्षक ‘ग्रीन मार्केटिंग’ विषय को रखा गया।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फलक एम कॉम तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर प्रिंस शर्मा बी कॉम, बिपाशा बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, कुमारी तनु सरोज एम कॉम तृतीय सेमेस्टर, कविता कुमारी एम कॉम तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर आंचल बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, दीपक कुमार एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, सरस्वती एम कॉम प्रथम सेमेस्टर रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बिपाशा बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सानिया सिंह एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, खुशी गुप्ता बी कॉम प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर आशुतोष चौबे बी कॉम तृतीय सेमेस्टर रहे।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली कुमारी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, सानिया सिंह एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर शिप्रा केसरवानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, आंचल एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, कविता एम कॉम तृतीय सेमेस्टर, एवं तृतीय स्थान पर मोनी बी कॉम प्रथम सेमेस्टर, दीपक कुमार एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, संजना केसरवानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर रही।इस मौके पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉ संघमित्रा के साथ भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।