विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विण्ढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाकछार गांव में बीते बुधवार को पिकअप के धक्के से वृद्ध की हुई मौत मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विंढमगंज दूध्दी मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।लगभग 1 घंटे बाद पुलिस के समझाने और वाहन स्वामी का नाम एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हूआ।थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते बुधवार को पिकअप की चपेट में आने से हरनाकछार ग्राम पंचायत निवासी रामकेश गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र लुखुर गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी।पुलिस ने इस मामले में पिकअप व एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर शव को पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया था।गुरुवार को अंत परीक्षण के बाद मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने शव को हरनाकछार ग्राम पंचायत के दशरथ मोड तिराहे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।मृतक के पुत्र संजय गुप्ता समेत ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस आरोपी वाहन स्वामी को बचाने का काम कर रही है तथा थाने पर दिए प्रार्थना पत्र के तहत एफआईआर में पिकअप पर सवार पल्लेदार लोटन पुत्र रामदुलार सोनी को सिर्फ गिरफ्तार की है।आरोप लगाया कि वाहन स्वामी चंद्रशेखर यादव पुत्र मनमोहन यादव उर्फ सुखाडी यादव की गिरफ्तारी नहीं की गई और ना ही उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया।पुलिस के खिलाफ लोग जमकर नारेबाजी करने लगे।मौके की नजाकत को देखते हुए इंस्पेक्टर दुद्धी नागेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष विंढमगंज श्याम बिहारी ने चक्का जाम कर रहे परिजन व ग्रामीणों से वार्ता के क्रम में कहा कि वाहन स्वामी के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा तथा उसकी भी गिरफ्तारी होगी तब जाकर परिजन व प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हुए व शव को सड़क से हटकर दाह संस्कार के लिए ले गए। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी, डोमन गुप्ता, मुन्ना यादव, संजय यादव, वीरेंद्र गुप्ता, उमेश यादव, कैलाश शर्मा, रामाधार गुप्ता, रंजन गुप्ता, सुरेंद्र, संजय यादव, महेंद्र गुप्ता, मुंशी रवानी, मनोज गुप्ता सहित दर्जनों महिलाओं के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।