रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर मंगलवार की रात हुई एक दुर्घटना में लोहे का एंगल लदा ट्रक पलट जाने से मार्ग बाधित हो गया जिससे दोनों तरफ वाहनों की 6 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। मौके पर पिपरी पुलिस पहुंच कर यातायात बहाल करने के प्रयास में जुटी हुई है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लोहे का बड़ा एंगल लादकर कानपुर जा रही एक ट्रक मुर्धवा से 2 किलोमीटर पहले ब्रेक फेल होने से सड़क के बीचो-बीच पलट गई जिससे उसमें लगा लोहा भी बिखर गया और आने जाने की एकदम जगह नहीं बची। वाहन पलट जाने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया, मंगलवार की रात 8 बजे हुए इस हादसे से बुधवार की सुबह तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई जाम मुर्धवा मोड से हाथी नाला की तरफ भी बढ़ गया, जाम के कारण सैकड़ो स्कूली छात्र स्कूल भी नहीं जा सके और काम करने वाले श्रमिक भी अपने काम पर नहीं पहुंच सके। तमाम वाहन हाथीनाला दुद्धी होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकले। ठंड का मौसम होने से सैकड़ो लोग रात भर जाम में फंसकर जंगल में ठिठुरते रहे। हादसे का शिकार हुए ट्रक चालक देवी शंकर निवासी बभनी ने बताया कि वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है। हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया, बुधवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंच कर क्रेन की सहायता से वाहन और माल को दोपहर 1 बजे तक हटाकर यातायात बहाल कराया। जाम खुलने के बाद गाड़ियों के एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम स्थल से 2 किलोमीटर आगे फिर जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।