म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– 149 छात्र-छात्राओं में बांटा स्मार्टफोन
म्योरपुर। प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।ऐसे में सरकार समय-समय पर बेहतरी के लिए प्रयास करती रहती है।कहा कि स्मार्टफोन भी इसी कड़ी का एक पहलू है।उक्त बातें दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने सोमवार को रासपहरी स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण के दौरान संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि तमाम बच्चे शिक्षा के अभाव में घर के काम में और मजदूरी में लग जाते थे।ऐसे में सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए तमाम सुविधाएं बढ़ाई गई और विद्यालयों की स्थापना की गई।इस वजह से बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर ले रहे हैं।कहा कि आदिवासी बाहुल्य इलाके में अब बच्चे पढ़कर अच्छी नौकरियां और अच्छे पद पर आसीन हो रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के 149 बच्चों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया।इस मौके पर एडीओ एनआरएलएम शिरीष त्रिपाठी, कॉलेज प्रबंधन दुर्गेश यादव, अंकित, सुदामा, बबई सिंह मरकाम, मनरूप गोंड, दिनेश जायसवाल, सीताराम, दयाशंकर, विनोद प्रजापति, खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत, दीपक कुमार, प्रेमचंद यादव, पिंकी, प्रियंका समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।