म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– कुलडोमरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन
म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड की कुलडोमरी ग्राम पंचायत में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा व जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।म्योरपुर ब्लाक की कुलडोमरी ग्राम पंचायत में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा व जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने कहा सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जिसका लाभ लेकर लोग विकास कर रहे हैं।कहा जो लोग वंचित हैं उनको योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सकता है।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया और लाभान्वित हो रहे लोगों के बारे में भी आंकड़ा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़े गांव में विकास की किरण पहुंच रही है, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं की देन है।कार्यक्रम के दौरान लोगों को एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, पशु, कृषि विभाग समेत तमाम विभागों के लोग मौजूद रहे।