चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को चोपन मण्डल के मीतापुर व भभाईच गांव में पहुंचीं जहाँ वैन टीवी पर मोदी का संदेश व संकल्प दिखाया गया।संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार के नेतृत्व में देश भर के शोषित पीड़ित व उपेक्षित नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस सिलेंडर व चूल्हा, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत घर घर बिजली, हर घर जल योजना से घर घर शुद्ध आरो का पानी, शौचालय, सड़क इत्यादि की सुविधा देकर ऐतिहासिक काम हो रहा है।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री राम सुन्दर निषाद, मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष परशुराम केशरी, डा सुरेन्द्र मौर्य, राजेश अग्रहरी ने भी जनता को सम्बोधित करते केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया।संकल्प यात्रा में सभी विभागों के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दिया गया।कार्यक्रम में बुथ अध्यक्ष गुड्डु कनौजिया ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मन्तोरिया देवी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वही संचालन तेजवन्त पाण्डेय ने किया।संकल्प यात्रा में उपस्थित आईटी विकास सिंह छोटकु, चंद्रकांत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता राय, एडीओ आईएसबी अनिल सिंह, पंचायत सहायक प्रेमलाता, टीए कृषि प्रीतिलता सिंह, एडीओ कृषि इमरान खान आदि लोग उपस्थित रहे।