दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– 15 हज़ार का इनामिया तस्कर गिरफ़्तार
दुद्धी। दुद्धी व विढामगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस टीम के साथ 15 हज़ार के इनामिया पशु तस्कर के बीच दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में हुई मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे।घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।यह पशु तस्कर व पुलिस के बीच पहली मुठभेड़ की घटना नहीं है इसके पूर्व भी पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।पशु तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मिल्लत अंसारी उम्र 25 वर्ष पुत्र इदु अंसारी निवासी मानपुर थाना पांकी, झारखंड बताया।वही पुलिस द्वारा फरार हुए साथियों के भी खोजबीन की जा रही है।वही जानकारी होने के तुरंत बाद सीओ पिपरी अशीष मिश्रा घटना स्थल पर पहुच गए।गिरफ्तार करने वाली टीम में नागेश कुमार रघुवंशी थानाध्यक्ष दुद्धी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल, श्याम बिहारी प्रभारी निरीक्षक थाना विण्ढंमगंज, आशीष यादव, अजीत, एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, अमर सिंह, रत्नेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, हेड कांस्टेबल लवजय प्रकाश, आशीष, मनीष यादव, अनुराग कुमार शामिल थे।