ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। अयोध्या मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद की देख रेख मे स्थानीय अधिकारी मनोरंजन केंद्र एक मे बैठक की गयी। बैठक मे गृह संपर्क अभियान चलाने को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनायीं गयी।यह अभियान आगामी एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक चलाया जाएगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के मनोज ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे भव्य रूप से बना नवनिर्मित श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने के लिए हर जाति हर पंथ के राम भक्तो को साथ लेकर यह अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान के तहत राम भक्त घर घर जाकर पूजीत अक्षत एवं श्री राम जन्म भूमि का चित्र तथा आमंत्रण पत्र वितरित करेंगे और श्री राम मंदिर को लेकर यह अंतिम अभियान होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे नगर के दस बस्तियों मे धर्म जागरण प्रमुख, प्रचार प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, बस्ती प्रमुख एवं सह बस्ती प्रमुख बनाए गए है।इसके पहले बैठसक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विभाग।बौद्धिक प्रमुख सुरेंद्र बरनवाल ने श्री राम जन्म भूमि आंदोलन की पृष्ठ भूमि को विस्तृत रुप से बताकार स्वयं सेवको का मार्ग दर्शन किया।वही प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़े परदे पर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव देखने,सभी मंदिरो मे भजन कीर्तन करने, भव्य भंडारा करने, हिन्दू अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाने, मंदिरो को सजाने, हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड एवं राम रक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सम्पूर्ण हिन्दू समाज का कार्यक्रम बनाते हुए सामाजिक समरसता स्थापित करने की तैयारी की गयी है। बैठक मे प्रमुख रुप से जिला प्रचारक मनीष, जिला संचालक प्रमोद, जिला कार्यवाह रविन्द्र, नगर संचालक विमल, नगर कार्यवाह मृदुल, नगर प्रचार प्रमुख भोला नाथ, मनोज, गणेश, पुनीत, बंशधारी, राजन, राजेश सहित अन्य संगठन के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।