ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। जनपद सोनभद्र के समस्त महाविद्यालय के स्नातक (NEP) समस्त सेमेस्टर एवं स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष संस्थागत, भूतपूर्व एवं स्नातकोत्तर समस्त सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम वर्ष 2022 एवं 2023 के सभी परीक्षार्थियों की छूटी हुई मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि छुटी हुए मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षार्थी उक्त तिथि पर समय से महाविद्यालय में उपस्थित होकर संबंधित परीक्षा में सम्मिलित हो।परीक्षार्थियों को अपने साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से अनुमति प्राप्त आवेदन पत्र, विश्वविद्यालय से दो हजार रुपये जमा किये जाने की मूल रसीद, संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।