रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। जनपद मुख्यालय पर आयोजित वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में नगर के ग्रीनलैंड सीनियर सेकेड्री स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए न सिर्फ अपने विद्यालय अपितु नगर का नाम रोशन किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में तथा विज्ञान क्लब सोनभद्र के तत्वावधान में विज्ञान लोकप्रियता तथा संचार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के कुल 82 विद्यालयों के सेकंडरी एवं सीनियर सेकेडरी स्तर के प्रतिभागी बच्चों ने 113 विज्ञान मॉडलों के साथ प्रदर्शनी लगाई, जहां ग्रीनलैंड स्कूल रेणुकूट के प्रतिभाशाली छात्रों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए अपने उत्कृष्ट मॉडल के साथ 113 प्रभावशाली प्रविष्टियों के बीच दूसरा स्थान हासिल किया।
जिलाधिकारी ने ग्रीनलैंड स्कूल के छात्र छात्राओं रितेश, राहुल, चंदन, श्रेया, कशिश एवं अजय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके मॉडल को तीन हजार रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की है l
विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभूत विद्यालय की विज्ञान विषय की अध्यापिका आभा शर्मा ने बताया कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण हैl