करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लगातार दरकिनार करते हुए शिक्षकों पर जबरजस्ती टेबलेट सौंपकर मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप एवं सीम डाटा अध्यापक के नाम से रखने का साईबर क्राइम का खतरा बताते हुए शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बीईओ को ज्ञापन सौंपा है।शिक्षकों का आरोप है कि अध्यापकों के जनपद से स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति से विभाग का कोई वास्ता नही रह गया है।अध्यापक टेबलेट से उपस्थिति के लिए पूर्णत: तैयार है परन्तु अध्यापक को राज्य कर्मचारी का दर्जा, 30 दिनों का EL, गृह जनपद स्थानांतरण, पदोन्नति, कैशलेस मेडिकल सुविधा, मध्याह्न भोजन से मुक्त रखना होगा।इस बात को लेकर शुक्रवार को बीआरसी करमा में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हिफाजत हुसैन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द यादव को ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर मंडलीय अध्यक्ष रविभूषण सिंह, जिला महामंत्री धीरेंद्र पति तिवारी, संतोष सिंह चंदेल, संतोष पांडे, मधूसूदन यादव, मानवेन्द्र सिंह पटेल, सुनील प्रभाकर, नितेष मौर्य, अभिषेक, अजय, सरस आदि सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।