डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम (गुरु दक्षता) कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया।आयोजित कार्यशाला में सीबीएसई बोर्ड प्रयागराज से आए ट्रेनर डाॅ. अंबिका प्रसाद गौर व डाॅ.अंजू दुबे ने अपने अनुभव कौशल को सारगर्भित व अनेक गतिविधियों के माध्यम से मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन किया।कार्यशाला में तीन विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल व राजकीय आश्रम पद्धति गुरमुरा के तीस शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रसनजीत सिंह ने ट्रेनरों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया एवं उनका आभार जताया।विद्यालय के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए दृढ़संकल्पित हैं।विद्यालय परिवार समय समय पर उच्च शिक्षा के लिए ऐसे कार्यशाला का आयोजन कराता रहता है।गुरु दक्षता कार्यक्रम शिक्षकों में आत्मविश्वास जगाता है।शिक्षक ट्रेनिंग के बाद जब अपनी कक्षाओं में वापस लौटेंगे तो छात्र-छात्राओं के बीच नवाचार पूर्ण शिक्षा के माध्यम से अलख जगाने में मदद करेंगे।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।