म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
सोनभद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का मुद्दा हल करने की अपील
– सोनभद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का मुद्दा हल करने की अपील
म्योरपुर। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत संयुक्त युवा मोर्चा ने सीएम को संबोधित पत्र में सैकड़ों युवाओं व छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षर कराकर विधानसभा सत्र के दौरान सोनभद्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की समस्या हल करने का मुद्दा उठाया।मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में रोजगार सृजन के लिए टमाटर प्रसंस्करण समेत कृषि आधारित उद्योगों को स्थापित करने, युवाओं को नये उद्यम खोलने के लिए तकनीक, पर्याप्त पूंजी व बाजार की गारंटी, जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने, आदिवासी व गरीब पृष्ठभूमि की छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए न्यूनतम दो आवासीय महिला महाविद्यालय खोलने, ओबरा व रेनकूट में सौ सौ बेड के सरकारी अस्पताल, अनपरा के संयुक्त चिकित्सालय को पूरी क्षमता से चलाने, मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से अस्पताल निर्मित करने जैसे मुद्दों को हल करने की अपील की गई है।इसके अलावा प्रदेश में रिक्त पड़े छः लाख पदों को भरने के वायदे को पूरा कर आचार संहिता लागू होने के पहले सभी रिक्त पदों को भरने के मुद्दे को भी उठाया गया है।हस्ताक्षर अभियान में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़, संयुक्त युवा मोर्चा की सुगवंती गोंड़, पुष्पा, उदयराज, मनीष, सविता, जुगनू, सीमा, ज्योति, अनुराधा, रामचंद्र, दारा सिंह, दयाराम, शीला, रोहित समेत सैकड़ों युवा व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।