ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। गुरुनानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मना रहे सिख समुदाय द्वारा बुधवार को निकाली गयी गुरुनानक देव की शोभा यात्रा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रही।बच्चों द्वारा किये गये हैरतंगेज करतब को देखकर लोगों ने अपने दांतों तले अंगुली दबा ली।नगर कीर्तन व गुरुवाणी से पूरे नगर को पवित्र किया गया।गुरुनानक देव की झांकी नगर के विभिन्न रास्ते से होते हुए देर शाम को गुरुद्वारे पहुंची।सिख समुदाय ने नगर कीर्तन, गुरुवाणी कार्यक्रम व गुरुनानक देव की झांकी निकालने में सुबह से जुटे नजर आये।अपराह्न करीब तीन बजे गुरुद्वारा प्रधान दलबीर सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित गुरुद्वारे से गुरुनानक देव की पुष्प से सजी मनोरम झांकी निकाली गयी।
झांकी के आगे पानी के टैंकर से पानी गिराकर महिलाएं व पुरुष नगर की सड़कों को धोते हुए उस पर पुष्प गिरा उसे पवित्र करते हुए झांकी के आगे-आगे चल रहे थे।साथ में पंच प्यारे के रुप में पांच लोग हाथ में तलवार लिए चल रहे थे।बाहर से आयी गटका पार्टी द्वारा तलवार बाजी व लठ बाजी के हैरतंगेज करतब से पूरा माहौल सराबोर रहा।हर कोई बच्चों द्वारा दिखाये जा रहे करतब को देखने में इस कदर मशगूल रहा कि एक टक उनके करतब को देखते ही रह गये।लोगो द्वारा किये जा रहे भजन कीर्तन पर सभी झूम रहे थे।नगर के छोटे बच्चों द्वारा भांगडा नृत्य को देखने के लिए सब के कदम रुक से गए। झांकी गुरुद्वारे से शुरू होकर गैस गोदाम रोड, गीता मंदिर, आर्य समाज, वीआईपी रोड, हनुमान हनुमान चौराहा से पुन: गुरुद्वारे पहुंची।इस दौरान सामाजिक लोगो व इंतेजामिया कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण भी किया।नगर कीर्तन से पूरे नगर को गुरुनानक देव के रंग में रंग दिया।शोभा यात्रा में सिरमौर सिंह, केसर सिंह, सत्यपाल सिंह, सरदार जगजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरजीत समारा, रॉबर्ट्सगंज प्रधान, चोपन प्रधान, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, सोनू सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष दुर्गावती देवी सहित तमाम लोग शामिल रहे।