बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज के ग्राम सभा जरहा के टोला बियाडाड से पुलिस एवं जरहा वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह अवैध बालू लदे एक टिपर को जायका कॉलोनी में ले आकर खड़ा कर लिया।संबंधित मलिक द्वारा कागजात नहीं दिए जाने के बाद उक्त गाड़ी को सीज कर वन अधिनियम की कार्यवाही की गई।जरहा वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक टीपर नदी से बालू लेकर बीयाडाड के रास्ते ले जा रहा है।सूचना पर तत्काल पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां चालक सहित गाड़ी को कब्जे में कर लिया गया।उक्त बालू के कागजात जब मांगे गए तब वह मौके पर कागजात नहीं दिखा सका।गाड़ी को बनजायका कॉलोनी में खड़ा करा दिया गया।काफी इंतजार के बाद भी उसके मालिक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।बताया जा रहा है कि यह गाड़ी भूपेंद्र यादव की है जो अभी तक संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए।अवैध बालू लदे टिपर को सीज कर वन अधिनियम की कार्रवाई की गई है।