म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित
म्योरपुर। विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को करमडाँड़ और झारोकला ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।करमडाँड़ ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय मनबसा मध्य में रविवार को विकास भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सही लोगों को मिले इसका ध्यान रखना होगा।कहा कि भाजपा की देन है कि किसान का बेटा हर स्तर पर आगे बढ़ रहा है।
कहा कि दवा इलाज के अलावा सारी सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं।कहा घर के चूल्हे से निजात देते हुए मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया, यही नही जल जीवन मिशन से घर-घर में पानी की व्यवस्था की जा रही है।कहा कि तमाम सरकारें आई और चली गई, लेकिन किसी ने मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।कहा कि आदिवासी समुदाय को भाजपा ने बहुत कुछ दिया है।कहा कि सोनभद्र में वनाधिकार कानून के तहत लाभ दिया तो सम्मान के रूप में सिक्किम व छत्तीसगढ़ में आदिवासी राज्यपाल और देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पर आदिवासी महिला को प्रमुखता से स्थापित किया है।कहा कि कभी प्रधानमंत्री असहाय हुआ करते थे और कहते थे कि एक रुपये की जगह आम आदमी के पास 10 पैसे पहुंच रहा है, अब वह समय नहीं रहा मोदी जी ने जनधन खाता खोलकर लोगों को सीधे पूरा का पूरा पैसा दिया है।कार्यक्रम से पूर्व बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की गोदभराई और बच्चों के अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विधायक श्री सिंह द्वारा बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया और नामकरण किया गया।इसके अलावा संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका समाधान भी किया गया।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र, पूर्ति निरीक्षक निर्मल कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के म्योरपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोभनाथ, करमडाँड़ प्रधान मंजू देवी, जगमोहन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।