म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– चार से पांच माह से नहीं हो रहा सड़क का निर्माण
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है।सड़क पर चलना दुभर हो गया है।इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने तत्काल सड़क के पेंटिंग की मांग की है।म्योरपुर विकास खंड की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी खराब हो गई है।आश्रम मोड़ से गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण साडा द्वारा दिए पैसे से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है, लेकिन इस पर करीब चार से पांच माह पूर्व सोलिंग डालकर छोड़े जाने से इस पर चलना दुभर हो गया है।सोलिंग डालने के बाद से ही संबंधित लोगों के न आने से परेशानी बढ़ गई है।गोविंदपुर में बैंक और डाकघर होने की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है।सड़क पर सोलिंग होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।कुसम्हा समेत गोविंदपुर और गंभीरपुर गांव के लोगों का इसी मार्ग से निकास भी है।ऐसे में ग्रामीणों देवनाथ सिंह, केसरीनंदन, पवन कुमार, सुभाष, उमेश राय, सौरभ राय आदि ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।