बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी में इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।ग्रामीणों का आरोप है कि दो बजे से इन्तजार करने के बाद ग्रामीणों को पैसा नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने ग्राहक सेवा केंद्र चालू कराने की मांग की है।इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र बभनी पर शुक्रवार को पैसा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।ग्रामीण अशोक, कलिका, दुखनी, विमला देवी, रजवन्ती, पार्वती, सफिना, पोखराज, सुनील ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर बताया गया कि खाता होल्ड होने के कारण पैसा निकासी लेन देन नहीं हो पा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि इण्डियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर आए दिन तकनिकी समस्या बताया जाता है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है।बभनी थाने के सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन से ग्रामीणों को बैंक जाने से राहत मिलता था।ग्राहक सेवा केंद्र से ग्रामीणों को बैंक की भीड़ भाड़ से बच जाते हैं।शुक्रवार को खाता होल्ड होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।मामले के बावत ग्राहक सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि खाता होल्ड किया गया है, जल्द ही खोल दिया जाएगा।