सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– अंग्रेजी भाषा सीखना व बोलना सीख रहे शिक्षक, प्रशिक्षण में समझ रहे शिक्षण की बारीकियां
सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा में मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।इसमें शिक्षक अंग्रेजी भाषा सीखना व बोलना का प्रशिक्षण पहले दिन शुरु हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।प्रशिक्षण की प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता ऋचा ओझा रही।प्रशिक्षण में जनपद के प्रत्येक ब्लाक से दस-दस प्रशिक्षार्थीयो ने भाग लिया।डायट प्रवक्ता ऋचा ओझा ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा का प्रभावी शिक्षण करने के लिए सरल तकनीक व तरीकों पर क्षमता संवर्धन करना है।
प्रशिक्षण के जरिये न सिर्फ शिक्षक अंग्रेजी भाषा को सरलता से पढ़ाने की बारीकियां सीखेंगे, बल्कि बच्चों को भी अंग्रेजी बोलने व पढ़ने में दक्ष कर सकेंगे।प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों को अंग्रेजी शब्दों के उच्चारण, लिखना और बोलना किस तरीके से बताया जाए कि वह आसानी से समझ सकें।शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें अंग्रेजी विषय में और अधिक समृद्ध बनाना है।परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अपने को निजी स्कूलों के बच्चों से कम न समझें।उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़े, इसलिए पहले शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है, ताकि वह उसी के अनुसार बच्चों को भी पढ़ा सकें।संदर्भ दाता के रूप मे विभिन्न ब्लाक के एआरपी सन्तोष कुमार, संजय कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश, आनन्द त्रिपाठी रहे।प्रतिभागियों मे इंदु प्रकाश सिंह, आराधना पाण्डेय, संजय सिन्हा, अंशुमान देव पांडेय, बलराम, प्रवीण मिश्रा, विपिन पाण्डेय आदि रहे।