डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के कुरदहंवा नाला छठ घाट पर रविवार को लगभग नौ बजे मारपीट का आरोप लगाने वाले एक पक्ष की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ एससी एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि आस्था के साथ खिलवाड़ कर एक सप्ताह पूर्व छठ घाट पर बनी सीढ़ी समेत नाला किनारे मिट्टी खोदकर उसे बराबर किया गया था छठ घाट किनारे हाफ इंच गिट्टी बिछा दी गई थी जिससे इस वर्ष व्रतियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।अव्यवस्थाओं का विरोध तमाम व्रती महिलाओं द्वारा किया जा रहा था।इसी बीच वंहा व्यवस्था में लगे युवकों से व्रती महिला श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व पर जो व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई है वह ठीक नहीं है फैली हुई गिट्टी पैर में चुभ रही है। युवकों ने यह बात सुनकर वंहा मौजूद जिम्मेदार नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई विनय कुमार व पारस यादव से इस बात की चर्चा की जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया।पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से पीड़ित विनय कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी नई बस्ती ने बताया कि रात्रि नौ बजे छठ घाट पर खड़े थे।इसी बीच अमीत मिश्रा व आशुतोष मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा तथा अंशु पटेल पुत्र आजाद भाई पटेल निवासी डाला अपशब्दों का प्रयोग कर मारने पीटने लगे, इसी दौरान बीच बचाव करने आए पारस यादव पुत्र तेजू यादव निवासी लक्ष्मण नगर डाला से भी उलझकर उन्हें धक्का लगाकर नाले में धकेल दिया।इस संबंध में चोपन थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 322, 504, 506 समेत एससी एसटी का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।मामले में आशुतोष मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है, शेष फरार दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।