रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। नगर में छुट्टा पशुओं की वजह से हो रही आये दिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है, अब छुट्टी पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैचर वाहन नगर में आ गया है। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष तथा पिपरी पशु चिकित्सालय के प्रभारी द्वारा गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय से कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कैटल कैचर वाहन जिला पंचायत द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया गया था जिसे गुरुवार को पिपरी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर पंचायत के सुपुर्द किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि इस वाहन को नगर क्षेत्र में घुमन्तू एवं आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए प्रयोग किया जायेगा, जिससे उन्हें सुरक्षित गोशालाओं में पहुंचाया जा सके। पिपरी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि जनपद में गोवंश के संरक्षण में गतिशीलता प्रदान करने एवं किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु प्रत्येक तहसील में एक कैटल कैचर की व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण में तत्परता दिखाते हुए रूट चार्ट के अनुसार वाहन को संचालित किया जाए तथा इसकी अद्यतन दैनिक प्रगति से अवगत कराया जाए। इसी प्रकार अन्य तहसीलों के वाहन की भी व्यवस्था तत्काल किया जाए। इस दौरान अनिल सिंह, सभासद उमेश गुप्ता मुन्ना बाबू शेरू सिंह, अजीम खान, बालेश्वर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।