ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को पावन खिंड दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौड़ में मॉडर्न कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओबरा तथा शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत को मुगल साम्राज्य से मुक्ति दिलाने के लिए महाराष्ट्र के पन्हालगढ़ से विशालगढ़ तक 52 किमी की दौड़ वीर शिवाजी ने दुर्गम रास्ते को तय करते हुए बरसाती रात्रि के कुछ घण्टों में पूरी की थी और वह गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच गए थे,लेकिन रास्ते में मुग़ल सेना से लड़ते हुए 600 मराठा सैनिकों ने बलिदान दिया।
कहा कि हम सब को दूसरे देश की मैराथन दौड़ को नहीं ढोना चाहिए।छत्रपति शिवाजी के त्याग और 600 सैनिकों के बलिदान से जुड़ी,अपनी मिट्टी से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाना चाहिए।जिसमें भारतीयता और देश के लिए मर मिटने का जज्बा परिलक्षित होता है। इस अवसर पर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश सिंह, प्रधानाध्यापिका सोनाली विनोद सिंह, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौड़, नगर कार्यवाह मृदुल जी, नगर व्यवस्था प्रमुख राजन जी, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे, अधिवक्ता एसके चौबे, राजेश मिश्रा, अवधेश पांडे आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।