बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरतीडाड के मोटकी मुकुट पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को भव्य मेले का आयोजन मंदिर समित के लोगो द्वारा किया गया।घनघोर जंगल के ऊंचे पहाड़ी स्थित हनुमान जी के दर्शन के लिए उमड़े भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे सहित पुलिस पीएसी बल मुस्तैदी से तैनात रहा।मंदिर समिति के पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया की दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए मेले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से खोया पाया केंद्र से मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सूचना प्रसारित किया जा रहा है।वाहनों को खड़ा करने के लिए समुचित व्यवस्था किया गया है जहा दर्शनार्थी अपना वाहन खड़ा करके हनुमान जी के ऊंचाई के पहाड़ पर स्थित मंदिर में दर्शन पूजन श्रद्धा से करते है।मन्नत पूरा होने पर श्रद्धालु भक्त उनके दरबार के रोट, हलुवा बनाकर चढ़ाते हैं।
भक्तो की माने तो सिद्ध स्थल के ऊंचाई वाले पहाड़ पर स्थित मोटकी मुकुट हनुमान जी के शरण में जाकर जो भी भक्त श्रद्धा से शीश नवाकर मन्नत मांगता हैं निश्चित ही उसके मन की मुराद हनुमान जी पूरी करते है।जिसका जीता जागता उदाहरण श्रद्धालु भक्तों की उमड़ती भीड़ से लगाया जा सकता है।मेले में विभिन्न प्रकार के दुकान लगाए गए हैं जहा भक्त नारियल प्रसाद एवं खाने-पीने के समान के साथ गुढ़हिया जलेबी जरूर खरीदते हैं।अंतरराज्यीय स्तर पर श्रद्धालु भक्तों का रेला छत्तीसगढ़, एम पी एवम स्थानीय स्तर पर उमड़ता है।यह मेला विगत 40 वर्षों से घनघोर जंगल के ऊंचे पहाड़ी पर स्थित मोटकी मुकुट हनुमान जी के मंदिर पर प्रति वर्ष दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती जा रही है।दीपावली के शुभ अवसर पर कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर मोटकी मुकुट पहाड़ी पर यह मेला मंदिर समित के चौबीस घंटे के अखंड रामायण पाठ से शुरू होता है।नधिरा बकरिहवा बायपास मार्ग पर बड़े वाहनों पर रोक लगा दिया जाता है, केवल दर्शनार्थियों के लिए ही आने-जाने की व्यवस्था रहती है जिससे दर्शनार्थियों कोई असुविधा न हो।मेले के सहयोग में मंदिर समिति के राम नारायण सिंह, उत्कर्ष दिवेदी, भूपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग रहे।