ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। दीपावली की पूर्व संध्या पर स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम को 21 हजार मोमबत्तियों से सजाया गया।पूर्व राष्ट्रीय एथलीट रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में खिलाडियों ने गत वर्षों की भांति मुख्य ग्राउंड के साथ फ़ुटबाल ओर वालीबाल सहित अन्य ग्राउंड को रोशनी से भर दिया।पिछले 33 वर्षों से चल रही परम्परा को देखने के लिए भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे।इस दौरान नागरिकों ने मोमबत्तियों को जलाने में सहयोग दिया।इससे पहले मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी और पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।लगभग 33 वर्ष पहले कोच रहे अशोक पाण्डेय एवं रमेश सिंह यादव ने मात्र पांच मोमबत्तियों से यह आयोजन शुरू किया था।श्री यादव ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ी उज्ज्वल भविष्य के साथ नगर में खेल के विकास की कामना के लिए हर वर्ष दीप उत्सव मानते हैं।कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरित किया गया।पूजा अर्चना मनमोहन शुक्ल द्वारा कराया गया।इस दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, अजीज खान, पंकज ठाकुर, शिव नारायण मुखिया, सुजीत कुमार, चंद्रशेखर मौर्या, अरविन्द यादव, कलीम, फैजल, संकट मोचन झा, अजित कनौजिया, राजू साहनी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक मौजूद थे।