सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। थाना शक्तिनगर एवं जिला आबकारी संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश बार्डर से विधानसभा चुनाव में बाटने के लिए ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए नशीले पदार्थों की चेकिंग के अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक बंशराज यादव, उपनिरीक्षक बृजनाथ यादव, आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक रविनंदन, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार यादव, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार, राहुल कुमार, आबकारी सिपाही सत्येन्द्र कुमार, रोहित गहलोत, धर्मेंद्र कुमार के साथ बार्डर चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश बार्डर पर स्थित चंदौली भट्टी से पहले बलियानाला के कच्चे रास्ते पर झाड़ी के बीच बड़ी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई है एवं पास के खंडहर में छिपकर चार लोग निगरानी कर रहे हैं।सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया जिसकी निशानदेही पर झाड़ी में छुपाकर कर रखी गई चालीस पेटी 1920 शीशी मैक डावल नंबर वन अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमलोग पंजाब से अवैध शराब बिना नम्बर की पिकअप में लोड कर ले आए थे, दिन हो जाने के कारण उतारकर झाड़ी में छिपा दिया।अभी रात में ले जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।आरोपियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण शराब की भारी मांग है जिसमें पैसा कमाने की लालच में आ गए।पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ भोला पुत्र रमेश कहार, लक्ष्मण कुमार पुत्र राजेन्द्र चौहान, सोनई पुत्र चिलकुल, सूरज मुंडा पुत्र प्रहलाद मुंडा सभी निवासी सिम्प्लेक्स कालोनी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश बताया।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।