ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
– पीएसी के खोजी दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद किया शव बरामद
– प्यार में असफल युवक ने रेलवे पुल से डैम में लगाई थी छलांग
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर दस स्थित ओबरा डैम में बीते रविवार की शाम लगभग पाँच बजे डूबे युवक का शव मंगलवार की सुबह लगभग पौने बारह बजे बरामद कर लिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।बतादे कि ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ टोला निवासी 28 वर्षीय मिराज पुत्र जलाल अंसारी का किसी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था।वही युवती के परिजनों ने युवती की शादी कही अन्य जगह तय कर दिया।इसी बात से नाराज मिराज ने ओबरा डैम रेलवे पुल से छलांग लगा दिया था।जिससे वह डैम में भरे पानी मे डूब गया था।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस युवक के खोजबीन में जुट गई थी।लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से पुलिस को अपनी खोज रोकनी पड़ी।सोमवार की सुबह से ही सर्च आपरेशन दोबारा शुरू किया गया।लेकिन डैम में कूदे युवक मिराज का कुछ पता नहीं चल पाया।पुलिस ने युवक को खोजने के लिए बीते सोमवार को रामनगर वाराणसी से पीएसी के खोजी दस्ते को मौके पर बुलाया था।सोमवार की शाम लगभग चार बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे पीएसी के जवानों ने पानी में नाव उतारकर करीब दो घंटे तक युवक की खोजबीन की लेकिन फिर अंधेरा हो जाने की वजह से पीएसी जवानों को सर्च आपरेशन बंद करना पड़ा।मंगलवार की सुबह लगभग पौने बारह बजे पीएसी के खोजी दस्ते के जवानों ने बांध में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया।शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।