बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के चक चपकी गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कूप निर्माण कराया जा रहा है जिसमें छात्र द्वारा काम करने का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में गांव का एक छात्र बोल्डर ढुलान करते देखा जा रहा है।विकास खण्ड बभनी के चक चपकी गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा बलदेव खरवार के खेत में बनवाए जा रहे कूप में छात्र के काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र विद्यालय के पोशाक में बोल्डर ढोता दिखाई दे रहा है।इस बावत विभाग के अवर अभियंता ओम प्रकाश ने कहा कि ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी नहीं है, प्रकरण की जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।विकास खण्ड बभनी में जहां मजदूर रोज रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं वहीं ठेकेदार और विभाग की मनमानी के कारण छोटे बच्चे भी काम में शामिल हो जा रहे हैं।प्रकरण की जानकारी नहीं है, लघु सिंचाई विभाग द्वारा कूप बनवाया जा रहा है।अगर बच्चे काम करने का कोई प्रकरण है तो जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।