घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर कन्हरा गांव निवासी एक प्रसूता की मौत घोरावल नगर में एक निजी झोलाछाप क्लिनिक में बुधवार की सुबह हो गई।गर्भवती महिला और पेट में ही बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने मामले में घोरावल नगर में क्लिनिक चलाने वाली एक महिला पर लापरवाही का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार बर कन्हरा गांव निवासी संगीता उर्फ किरन (28) पत्नी रिंकू गर्भवती थी।मंगलवार रात प्रसव पीड़ा उठने पर परिजनों ने उसे प्रसव के लिए रात में ही एम्बुलेंस से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।हालत में सुधार न होने पर प्रसूता के परिजन उसकी स्थिति देखकर चिंतित हुए।प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र ले जाया गया।उसके परिजन रात में कस्बे के एक नर्सिंग होम में लेकर उसे पहुंचे।बताया गया कि जहां पर नॉर्मल डिलीवरी की बात करते हुए 10 हजार रुपये में प्रसव कराने की बात कही गई।उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, उपचार चल रहा था और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।मृतका की यह तीसरी डिलेवरी थी।उसे दो बच्चे हैं।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका का पति काम करने के लिए गैर राज्य में गया हुआ है।प्रसूता महिला और उसके बच्चे की पेट में ही मौत के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए।इस संबन्ध में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नरेंद्र सरोज ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है।मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।