सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– मारवाड़ी समाज की ओर से डांडिया नाइट का हुआ भव्य आयोजन, शो में जमकर थिरके लोग
– डांडिया नाइट में खूब झूमीं महिलाएं, लोगों ने खूब लिया आनंद
सोनभद्र। हाथों में डांडिया लिए श्रंगार किए अनारकली लहंगे में तो कोई राजस्थानी परंपरागत वेशभूषा में कोई कलाइयों से कुहनियों तक चूडियां चूनर ओढ़े…।यह नजारा शनिवार की रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर राबर्ट्सगंज नगर के सिविल लाइंस रोड स्थित होटल सवेरा परिसर में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया।महोत्सव में महिलाएं-युवतियां सहेलियों संग इस कदर झूमीं कि चार घंटों तक किसी को होश ही न रहा।मारवाड़ी सोन महिला सोनभद्र एवं तरुण केसरवानी समाज के संयुक्त संयोजन में हुए कार्यक्रम में महिलाएं खूब थिरकीं।
भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर समाज की महिलाएं डांडिया नृत्य प्रस्तुति की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन रूबी प्रसाद ने कहा ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।आयोजन समीति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नपा अध्यक्ष ने भी डांडिया का लुफ्त उठाया।राजस्थानी घूमर, मारवाड़ी नृत्यों और डांडिया गरबा रास गाना से शहर गुंजायमान रहा।नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने समाज की महिलाओं के पहल की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे इसी प्रकार के सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने लिए प्रेरित किया।दोनों समाज की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल और श्वेता केशरी ने एकता की मिसाल कायम करते हुए समाज को एक दिशा दिखाई और महिलाओं को आगे लाने की एक अच्छी पहल की शुरूआत की।इस मौके पर पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, डा. संजय सिंह, डा. अनुपमा सिंह, संदीप चौरसिया, मिथिलेश केशरी, प्रिया सोनकर, शशांक सिंह, सौरभ अग्रवाल, अंबरीश पाठक, राजेश केशरी, वंदना केशरी, बादल, शिवम, एकता केजरीवाल, रिंकी जालान, सिम्पल सोनी, शालू केशरी, बिना केशरी, शालिनी केशरी, पूजा केशरी आदि मौजूद रहीं।