बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज में शनिवार की रात्रि रेंजर राजेश सिंह मय टीम के साथ अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ लिया जिसे वन कार्यालय लाकर सीज कर दिया।उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक्टर अजीर नदी से अवैध खनन कर राजो के रास्ते ले जा रहा था।इसकी सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई तो तत्काल टीम के साथ मौके पर जाया गया।टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक भागने लगा, पीछा करके उसे तत्परता से पकड़ लिया गया।पकड़े जाने के बाद जब चालक से कागजात मांगा गया तो वह असमर्थता जताई जिसे जायका के वन कार्यालय पर लाकर सीज कर दिया गया।आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा 1927 संशोधित 2000 के अंतर्गत धारा 41, ,42, 69 के तहत चालक प्री जात पुत्र यूनुस खान सोनू पुत्र रामनारायण, ललित गुर्जर पुत्र चंदन पर कार्रवाई की गई।टीम में रेंजर राजेश सिंह, डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह, शिवमंगल सिंह, राजेंद्र उपाध्याय सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।