म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– दुद्धी में प्रधान के जेल जाने वाले मामले में ही सचिव के भी गांव में न आने की चर्चा
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की आठ ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।गांव में सचिव की तैनाती के बावजूद न आने से कोई काम नहीं हो पा रहा है।ऐसे में ग्राम प्रधानों ने पत्र लिखकर सचिव के तैनाती की मांग की है।म्योरपुर विकास खंड की किरबिल, देवरी, काचन, करहिया, झापर, पिपरहर, राजासारई व बनमहरी ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है।गांव में सचिव के न होने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।किरबिल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चालाल प्रजापति ने कहा कि उनके यहां तमाम कार्यों के भुगतान लंबित पड़े हुए हैं।ऐसे में अब तक सचिव के न रहने से परेशानी उठानी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि सचिव का नंबर बंद बता रहा है, ऐसे में उनसे बात भी नही हो पा रही है।यही हाल लगभग सभी ग्राम पंचायत का है।पूर्व में ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों को सचिव के तैनाती की मांग की थी, लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई ठोस पहल न होने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।सचिव का दुद्धी ब्लाक में ग्राम प्रधान की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के मामले से जुड़े होने को लेकर चर्चा है।ऐसे में ग्रामीणों ने सचिव की तैनाती की मांग की है।मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत काशीराम ठाकुर ने कहा कि नए सचिव की तैनाती के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन बीच में सचिव के आ जाने के बाद वह लंबित हो गया, लेकिन फिर से सचिव के न रहने से कार्य बाधित हो रहा है।ऐसे में दशहरा बाद पत्र लिखकर सचिव की तैनाती कराई जाएगी।